-->

How to add Table of Content in blogger

Table of Content in blogger

How to add Table of Content in blogger


How to add Table of Content in blogger

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको blogging से संबंधित tech news के बारें में बताने वाला हूँ। यदि आप भी एक blogger हैं और अपने ब्लॉग को आकर्षक दिखाना चाहते हो या google search में top पर रैंक करवाना चाहते हो तो मेरी सभी से यहीं राय है कि अपने blog में table of content को जरूर लगायें । आज google, top rank में उन्ही websites को दिखाता है जो अपने ब्लॉग में विभिन्न प्रकार के widgets का उपयोग करते हैं।

आज आप लोग इस artical में यह सीख सकेंगे कि अपने ब्लॉग में table of content कैसे लगाते हैं और इसे अपने ब्लॉग में लगाने का क्या फायदा है । नमस्कार दोस्तों Physics World की दुनिया मे आपका स्वागत है ।

Benefits of Table of Content


• अपने ब्लॉग में table of content को लगाने पर viewers को साकरा data एक ही स्थान पर आसानी से मिल जाता है।

• यह viewers के पढ़ने के ढंग को रोचक बनाता है।
• यह visitors के ब्लॉग को google के SEO ( search engine optimization ) में top रैंक पर ला सकता है।

★ यदि आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में table of content लगाना चाहते हैं तो नीचे दी गई steps को follow करें ।

Step-1 :- सबसे पहले blogger के dashboard में जाना है और फिर theme section को select करना है।

Step-2 :- अब  Edit HTML पर click करना है ।

How to add Table of Content in blogger

Step-3 :-
अब आपके सामने आपकी theme का html code,open हो जाएगा और अब यहाँ आपको </head> को search करना होगा।
 How create table of content

How create table of content
यदि आप smart phone से blogging कर रहे हैं तो मैं आपको Quick edit app को इस्तेमाल करने की सलाह देता हूँ वहाँ html code को आसानी से edit कर सकते हैं और यदि आप computer या laptop काम में ले रहे हैं तो theme के html code में  Ctrl+F को press करें जिससे आपके सामने theme के top में दायीं ओर एक search box,ओपन होगा, अब उसमें </head> search करें।

Step-4 :- नीचे जो html code दिया गया है वह कोड कॉपी करना है और </head> के just ऊपर वाली लाइन में इस कोड को paste करें।



Step-5 :- इस code के successfully paste होने के बाद फिर से search box में  ]]></b:skin>  लिखें और search करें। जैसा कि नीचे image में दिखाया गया है।
 How create table of content,how create table in blogger
How create table of content

अब नीचे जो कोड दिया गया है उसे कॉपी करना है और इस कोड ]]></b:skin>  के just ऊपर paste कर देना है ।


Step-6 :- इस कोड के paste होने के बाद फिर से search box में जाना है और इस कोड  <data:post.body/>  को सर्च करना है।

Step-7 :- अब इस search code को इस कोड <div id="post-toc"><data:post.body/></div> से replace करना है ।

Note :- search code जितनी बार theme में आता है उतनी ही बार इस कोड को उस कोड से replace करना होगा।

Step-8 :- अब theme के सबसे ऊपर save theme  option पर click करके theme को save कर देना है।

RPSC स्कूल व्याख्याता 2020,physicsworld,latest news
Animated button




Step-9 :- अब आपको उस पोस्ट के edit में जाना है जिस पोस्ट में आप table of content को दिखाना चाहते हैं। फिर पोस्ट के बायीं ओर सबसे ऊपर एक html का option होगा उस पर click करना है।

Step-10 :- जो कोड नीचे दिया गया है उसे कॉपी करना है और वहाँ paste करना है जहाँ आप table of content को लगाना चाहते हैं । टेबल का content कोड हमेशा 1st heading के ऊपर <br />
और <br />  के बीच मे लिखे ।

Note :- table of content को लगाने से पहले पोस्ट में जितने भी main point होते हैं जिन्हें आप table of content में add करना चाहते हैं उन्हें heading form में लिखना होगा ।



Step-11 :- अब आपको इसी post के html section में जाना है और अंत मे जहाँ post का end हो रहा हो वहां नीचे दिए गए code को copy करके paste करना है तथा post को publish कर देना है।





👉👉अन्य किसी भी प्रकार की ताजा खबरों के लिए यहाँ click करें 👇👇👇👇
Home Page


READ MORE

1 comment

  1. Unknown
    Good information.keep it up.

• Please do not enter any spam link in the comment box
• If you have any doubt, please let me know