-->

होमगार्ड के 2500 पदों पर भर्ती|राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2020|Rajasthan Home Guard Recruitment 2020


Home Guard Department, Rajasthan
होमगार्ड के 2500 पदों पर भर्ती,राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2020,Rajasthan Home Guard Recruitment 2020
राजस्थान होम गार्ड भर्ती 2020



राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2020



Application Fee


• General/ Back ward Class :- Rs.200 ₹
• SC/ST/EWS/ MBC candidates :- Rs. 175 ₹
• Payment Mode: Online by using E-Mitra

Important Dates :-

• Starting Date for Apply Online: 07-04-2020 (Adjourned)
• Last Date to Apply Online: 06-05-2020 (Adjourned)

• New Dates :-

• Starting Date for Apply Online: 10-06-2020
• Last Date to Apply Online: 09-07-2020 upto 12 pm

•Age Limit (as on 01-04-2020)

• Minimum Age Limit: 18 Years
• Maximum Age limit: 35 Years

Age relaxation is applicable as per rules.


Rajasthan Home Guard Recruitment 2020


राजस्थान में होम गार्ड के पदों पर आवेदन का इंतजार कर रहे आवेदकों के लिए खुशखबरी है। राजस्थान में होम गार्ड के 2500 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसकी सूचना राजस्थान होम गार्ड विभाग महानिदेशक राजीव दासोत जी के द्वारा दी गई है ।

इच्छुक उम्मीदवार 10 जून से 9 जुलाई रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। home.rajasthan.gov.in पर नोटिस जारी कर दिया गया है।

राजस्थान में होमगार्ड (स्वयं सेवकों) के पद पर निकलीं 2500 भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया को पहले 7 अप्रैल से शुरू किया गया था लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने और लॉकडाउन के चलते आवेदन की प्रक्रिया टाल दी गई थी।

होमगार्ड के 2500 पदों पर भर्ती,राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2020,Rajasthan Home Guard Recruitment 2020
My other post releated to new vacancy
 👇👇👇👇
योग्यता व आयु सीमा :-

• आवेदक मान्यता प्राप्त स्कूल से 8 वीं पास होना चाहिए। उसकी उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अप्रैल 2020 से की जाएगी। 

• आवेदक संबंधित जिले का मूल निवासी होना चाहिये तथा भर्ती केंद्र / उपकेंद्र से संबंधित नगर निगम / नगर परिषद / नगर पालिका / तहसील में बीते 3 वर्षों से लगातार निवास करने वाला होना चाहिए। 

आवेदन से पहले SSO ID बनानी होगी


राजस्थान होमगार्ड भर्ती विज्ञापन के अनुसार ओवदन फॉर्म भरने के लिए आपसे एसएसओ आईडी नंबर मांगा जाएगा इसके लिए जरूरी है कि आप पहले संबंधित वेबसाट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर एसएसओ आईडी बनाएं। यह प्रक्रिया निशुल्क होती है। एसएसओ आईडी आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करते समय ई मित्र कियोस्क को उपलब्ध करवाना आवश्यक होगा।

आधिकारिक वेबसाइट से करें आवेदन-


एसएसओ आईडी बनाने के बाद उम्मीदवार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment2.rajasthan.gov.in 
पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि उम्मीदवार को स्वयं form भरने में कोई समस्या आ रही हो तो वो राज्य सरकार के आधीन संचालित ई-मित्र कियोस्क से आवेदन कर सकते हैं।

जरूरी सूचना :-

• केवल ऑनलाइन आवेदन की स्वीकार्य किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://home.rajasthan.gov.in/ पर जाकर देखें।

• आवेदन संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आप Rajasthan Home Guards Recruitment Notification देख सकते हैं।

• आवेदन करने से पहले आवेदकों के पास SSO ID होना जरूरी है SSO ID बनाने के बाद आवेदक खुद भी recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में परीक्षा शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा करवाना होगा।

आवेदन भरने की प्रक्रिया

• सभी अभ्यर्थियों को SSO ID बनानी होगी।
• आवेदकों को सबसे पहले कुछ details भरनी होंगीं जैसे नाम,लिंग और जन्म दिनांक ।
• SSO ID से सम्बंधित details भरनी होगी ।
• Rajasthan Home Guard Recruitment पर login करें।
• Login करने के बाद top right side में applictions available पर क्लिक करें।
• सभी आवश्यक जानकारी भरे जैसे basic details, personal details, qualification and experience, identification.
• इसके बाद next option पर click करें और आवेदक को सभी जानकारी की जांच कर लेनी चाहिए।
• इसके बाद form को submit कर दे।
• सबसे अंत में Application fee को online या debit card / credit card आदि से payment करें।
• इसके बाद आवेदक को भविष्य के लिए फॉर्म का print out ले लेना चाहिए।

Home Guard Bharti Rajasthan jobs के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Re-Open Notice :- Click here
For Recruitment :- Click here
For apply online form:- Click here
Homeguard official :- Click here


आवेदक नामांकन के समस्त चरणों जैसे पंजीकरण एवं प्रमाण पत्रों की जांच, शारीरिक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा विशेष योग्यता का विवरण विभाग की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

अन्य किसी भी प्रकार की latest job,results, admit card आदि से संबंधित जानकारी के लिए
पर जाकर देखें।

READ MORE

Post a Comment

• Please do not enter any spam link in the comment box
• If you have any doubt, please let me know