-->

UPSC NDA II Recruitment Online Form 2020 | UPSC NDA Notification 2020


UPSC NDA II Recruitment Online Form 2020


UPSC / NDA- NA परीक्षा (II) 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और 413 पदों के लिए 16 जून से आवेदन शुरू होगा।

UPSC NDA II Recruitment Online Form 2020 | UPSC NDA Notification 2020

नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी (NA) परीक्षा (II) 2020 के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने  नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में भाग लेना चाहते हैं वे उम्मीदवार आवेदन के लिए  आयोग के एप्लिकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।
NDA परीक्षा का नोटिफिकेशन UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

UPSC NDA Notification 2020


जारी हुआ एनडीए का नोटिफिकेशन, इंडियन आर्मी, नेवी और वायु सेना में कुल 413 पद हैं।

UPSC NDA II Recruitment Online Form 2020 | UPSC NDA Notification 2020


UPSC NDA Notification यहाँ से डाउनलोड करे
👇👇👇👇👇
EXAMINATION NOTICE NO.08/2020-NDA-II DATED 16.06.2020


देशभर में फैले कोविड-19 महामारी के प्रकोप के चलते NDA और एनए NA (1) परीक्षा 2020 का आयोजन पहले से तय समय पर नही हो सका था। पहले इसका नोटिफिकेशन 10 जून को आना था। अब यह परीक्षा  6 सितंबर 2020 को होगी।

विशेष सूचना :-

आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रत्येक केंद्र में आवंटित उम्मीदवारों की संख्या सीमित होगी । केन्द्रों का आवंटन 'पहले आवेदन -पहले आवंटन' के आधार पर किया जाएगा । अतः उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, कि वे जल्दी आवेदन करे जिससे वे अपनी पसंद का केंद्र ले सके ।

• Application Begin : 16/06/2020
• Last Date for Apply Online : 06/07/2020 upto 06:00 PM only
• Fee Payment Last Date : 06/07/2020 
• Exam Held on : 06/09/2020

Fee structure

• General / OBC : 100/-
• SC / ST : 0/-
• Pay the Examination Fee Through Net Banking, Debit Card, Credit Card and Offline Fee Mode Through E Challan

Eligibility for NDA or NA


• Army Wing :- Passed /Appearing 10+2 Exam in Any Recognized Board in India

• For Airforce & Naval Wing :- Passed /Appearing 10+2 Exam with Physics & Math Subjects


आयु सीमा ( Age limit )

केवल अविवाहित पुरुष जिनका जन्म 2 जनवरी 2002 से पहले और 1 जनवरी 2005 के बाद न हुआ हो।

चयन प्रक्रिया ( Selection Process )


• योग्य अभ्यर्थियों का चयन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) के Intelligence and personality test ( इंटेलिजेंस एंड पर्सनैलिटी टेस्ट ) से होगा।

• लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को ही एसएसबी के टेस्ट में शामिल होने का मौका मिलेगा।

• ऐसे अभ्यर्थी जो अभी बारहवीं कक्षा में हैं, वे भी इन पदों के लिए आवेदन करने योग्य हैं।  ऐसे अभ्यर्थियों को सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) इंटरव्यू के समय 12 वीं कक्षा पास होने का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा।

• Apply Online :- Click Here
• Part II Registration :- Click Here
• Re Print Application Form :- Click Here
• Download Notification :- Click Here
• Official Website :- Click Here


UPSC NDA II Recruitment Online Form 2020,UPSC NDA Notification 2020

👉👉👉other Latest news :- 👇👇👇


RSMSSB paramedical recruitment 2020


NDA / NA के लिए आवेदन प्रक्रिया


★ आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
इसके लिए यूपीएससी की वेबसाइट  https://upsconline.nic.in  लॉगइन करें।

★ होमपेज पर दिए गए  ONLINE APPLICATION FOR VARIOUS EXAMINATIONS OF UPSC  लिंक पर क्लिक करें।

★ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दो भागों में भरा जाता है। 'पार्ट-1' और 'पार्ट-2'

★ अगले वेबपेज पर 'पार्ट-1 रजिस्ट्रेशन' के लिए 'Click here for part-1' पर क्लिक करें। 

★ अगले वेबपेज पर ऑनलाइन निर्देशों को पढ़ने के बाद 'yes' बटन पर क्लिक करें। 
★ application details भरने के बाद अब  'Continue' बटन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन के पूरा होने पर  Registration id  प्राप्त होगा। 

★ अब 'Part-2 रजिस्ट्रेशन' के 'Click here for part-2' लिंक पर जाएं। यहां रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्म तिथि दर्ज कर 'Submit' बटन पर क्लिक करें। 

★ Part-2 रजिस्ट्रेशन' के दौरान अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म में भुगतान का विवरण, परीक्षा केंद्र का चयन, फोटो एवं सिग्नेचर को अपलोड करने के साथ 'घोषणा' सहमति करना होगा। 

★ ऑनलाइन आवेदन के दौरान दिए गए लिंक से अपनी पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड करें। फोटोग्राफ और सिग्नेचर फाइल jpg format में होना चाहिए। 

★ अंत में फॉर्म में 'I Agree ' बटन पर क्लिक करें। इसके बाद फॉर्म में किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा। 

अन्य किसी भी प्रकार की latest job,results, admit card आदि से संबंधित जानकारी के लिए

Website पर जाकर जानकारी प्राप्त करें।


READ MORE

Post a Comment

• Please do not enter any spam link in the comment box
• If you have any doubt, please let me know